नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। न्यूजीलैंड की महिला का हैंडबैग झपटने के आरोपी और उसके साथी को सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि आरोपी हर महीने डेढ़ लाख की आमदनी के बावजूद झपटमारी की वारदातें करता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण भसीन और मोनू उर्फ रघु के रूप में हुई है। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि दो अप्रैल को कोहाट एन्क्लेव में बाइक सवार बदमाश न्यूजीलैंड की महिला सोमना से बैग लूटकर भाग निकले थे। बैग में पासपोर्ट, ओसीआई कार्ड, आधार, पैन, डेबिट कार्ड के अलावा विदेशी मुद्रा भी थी। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे 150 कैमरों की जांच की, तो बदमाशों की आखिरी लोकेशन राजधानी कॉलेज, राजौरी गार्डन की मिली। बाद में बाइक की रिठाला में पहचान कर आरोपी करण भसीन को दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर...