श्रावस्ती, सितम्बर 13 -- गिलौला, संवाददाता। दीवार फांदकर एक घर में घुसे चोर डेढ़ लाख रुपये नकदी व जेवर पार कर ले गए। सुबह कमरे में सारा सामान बिखरा व आलमारी का लाक टूटा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमला भारी गांव के मजरा कमली गांव में शुक्रवार रात राकेश कुमार शुक्ला के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर आंगन में पहुंच गए और कमरे में जाकर आलमारी का लाक तोड़ दिया। साथ ही बेड बाक्स को खोल लिया। इसके बाद अलमारी व बेड बाक्स में रखा 1.50 लाख रुपये नकदी व हजारों रुपये के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। राकेश कोटेदार होने के साथ ही इकौना के सीताद्वार स्थित पेट्रोल पम्प के सामने ढाबा चलाते हैं। रात में राकेश ढाबे पर थे जबकि घर में उसकी बूढ़ी मां, बीमार पत्नी औ...