बक्सर, अगस्त 13 -- पेज तीन के लिए ---- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 25 जून को लापता एक युवती मंगलवार की शाम बक्सर रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गई। उसके साथ नामजद आरोपी युवक भी शामिल था। थाने पर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को बरामद युवक युवती को उसका बयान कलमबंद करने के लिए कोर्ट भेज दिया गया। बता दें कि बरामद युवती घटना के दिन अपने परिजनों को बताए बगैर ही घर से अचानक लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं सुराग नहीं मिला था। बाद में पता चला कि विक्की रजक नामक एक युवक उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। घटना को लेकर युवती के पिता ने कृष्णाब्रह्म थाना में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। केस दर्ज कर स्थानीय पुलिस युवती की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर कई बार छापेमारी की, लेकिन स्थान...