मुजफ्फर नगर, जून 26 -- थाना क्षेत्र निवासी महिला ने गांव निवासी रिहान उर्फ कल्लू के विरूद्ध तहरीर दी थी कि वह उस पर बुरी नीयत रखता था। गत 15 मई की दोपहर तीन बजे वह अपने खेत पर काम करने गई थी तभी वहां आरोपी महिला के पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की। शोर सुनकर खेत में काम कर रहा महिला पति भी आ गया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...