रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- डोईवाला नगर पालिका के वार्ड संख्या एक में करीब डेढ़ माह पहले शुरू हुआ एक गली का निर्माण कार्य निजी संपत्ति के विवाद के चलते पिछले एक महीने से ठप पड़ा है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका द्वारा स्वीकृत टेंडर के बाद इस गली का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। वार्ड संख्या एक के सभासद एडवोकेट मनीष धीमान ने बताया कि गली के निर्माण को एक व्यक्ति ने यह कहते हुए रुकवा दिया है कि यह उसकी निजी संपत्ति है। वह यहां निर्माण नहीं होने देना चाहता। गौरतलब है कि इसी गली से नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और एक पूर्व सभासद का भी आना-जाना होता है, लेकिन विवाद के कारण कार्य रुका हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका से इस विवाद को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने और जल्द से जल्द गली का निर्माण कार्...