गढ़वा, जुलाई 19 -- कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई का एटीएम पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ा हुआ है। उसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी खेती बारी का समय है। किसानों को खाद बीज लेने के लिए पैसों की आवश्यकता है। एटीएम बंद होने से सभी को निराश लौटना पड़ रहा है। सीएससी से पैसा निकासी करने में अलग से राशि का भुगतान करना पड़ता है। एसबीआई का उक्त एटीएम को मशीन अपग्रेड करने के नाम पर बंद किया गया था। मशीन का अपग्रेडेशन होने के बाद भी बंद पड़ा है। पतरिया पंचायत के बीडीसी अमरजीत कुमार ठाकुर उर्फ प्रिंस कुमार ने अपना एटीएम कार्ड दिखाते हुए बताया कि वह पैसा निकासी के लिए आए थे। एटीएम बंद होने से राशि की निकासी नहीं हो सकी। उससे परेशानी बढ़ गई है। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक देवेश नारायण ने बताया कि नया एटीएम मशीन आ गया है। मशीन को...