देवरिया, मई 2 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद । मजदूर दिवस के अवसर पर विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरी में प्रधान प्रतिनिधि कुंदन अंसारी ने गांव के 18 मजदूरों को गमछा भेंट किया। मजदूरों को मनरेगा के साथ काम देने का संकल्प लिया। प्रधान प्रतिनिधि कुंदन अंसारी ने कहा कि देश का मजदूर धूप में भी परिश्रम करके पसीना बहाता है। ऐसे मजदूरों को अंग वस्त्र के रूप में गमछा भेंट किया जाना उनके हित में है। इस दौरान आशुतोष द्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी जय प्रकाश यादव ,ग्राम प्रधान जैनब , सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...