चम्पावत, जुलाई 21 -- टनकपुर। बाटनागाड़ नाला उफनाने से सुबह पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद नाले का जलस्तर कम होने पर मार्ग आवाजाही के लिए खुल गया। क्षेत्र में हुई वर्षा से पूर्णागिरि मार्ग स्थित बाटनागाड़ नाला सोमवार की सुबह उफान में आ गया, जिससे पूर्णागिरि मार्ग में आवाजाही थम गई। करीब 7.30 बजे नाले का जल प्रवाह कम होने पर मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई। मार्ग अवरुद्ध होने से माता पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहे हैं तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि सुबह छह बजे बंद हुए बाटनागाड़ नाला आने से डेढ़ घंटे बाद आवाजाही सुचारू हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...