हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार। पिछले काफी समय से चिलचिलाती गर्मी पड़ रही थी। सुबह से ही तेज धूप के चलते लोग परेशान थे। बिना एसी, पंखे और कूलर के समय गुजारना मुश्किल हो गया था। सुबह से शाम तक चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया था। शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में छाए काले बादल ने सुबह से ही राहत देनी शुरू कर दी थी। करीब साढ़े सात बजे हल्की बारिश होने लगी। इसके बाद आठ बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे जमकर बरसे बादलों ने शहर में नालों की सफाई की पोल खोलकर रख दी। शहर के मुख्य मार्ग, बाजार, आवासीय कालोनी बारिश के पानी से भर गई। कुछ देर शहर की सड़कों में जलभराव हो गया और लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...