संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कौवाटार के रहने वाले हनुमान चतुर्वेदी की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर पीड़ित परिजनों ने जिला अस्पताल गेट के पास शनिवार शाम को जाम लगा दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जाम न हटाने पर अड़ गए। एएसपी, सीओ सदर के आश्वासन के बाद जाम हटा। करीब डेढ़ तक जाम लगने से राहगीर परेशान हुए। वहीं शाम को पुलिस ने राइस मिल मालिक समेत चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कौवाटार निवासी हनुमान चतुर्वेदी (50) पुत्र स्वर्गीय मुरलीधर चतुर्वेदी अचेत अवस्था में शुक्रवार की देर शाम मीरगंज के एक राइस मिल में पड़े थे। पीआरवी की सूचना पर नवीन मंडी चौकी इंचार्ज संजय यादव अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर मीरगंज निवासी उन...