रुडकी, जुलाई 9 -- थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे के वार्ड चार निवासी दानिश ने तहरीर देकर बताया था कि रहमतपुर रोड पर उनके आम के बाग की चार दिवारी का काम चल रहा है। सोमवार की रात को उसकी गैर मौजूदगी में शाहिद निवासी नई बस्ती कलियर और राहुल निवासी किलकिली साहब बस्ती ने उसके बाग से सरिया और एक मोबाइल चोरी कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को दोनों चोरों को रहमतपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से डेढ़ कुंतल सरिया और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, प्रकाश मनराल, इमरान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...