नोएडा, नवम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किलो 580 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी की पहचान जिला गाजियाबाद थाना नंदग्राम आश्रम रोड के पवन कुमार के रूप में हुई है। वह मौजूदा समय में कासना के सिरसा गांव में निवास कर रहा था। पुलिस ने आरोपित को गामा दो सेक्टर के गेट नंबर तीन के सामने बस स्टाप के पीछे से धर दबोचा। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त पर थी तभी पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...