गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में साइबर ठग अब डेटिंग और सोशल नेटवर्किंग ऐप के माध्यम से लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां डेटिंग ऐप पर एक युवती के साथ दोस्ती कर एक लाख 35 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। सेक्टर-52 निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात आरोपी ने डेटिंग ऐप हिंज पर संपर्क साधा और विश्वास में लेकर उनसे ठगी की गई। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। आरोपी का पता लगाने के लिए अन्य तकनीकी माध्यमों से जानकारी जुटाई जा रही है। साइबर क्राइम विंग ने नागरिकों, विशेष रूप से सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप का उपयोग करने वालों को सावधान रहने की अपील की है। केवाईसी अपडेट के नाम पर साढ़े तीन लाख ऐंठे साइबर अपराधियों ने केवाईसी अ...