रुडकी, सितम्बर 26 -- श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा शुक्रवार को डेकोरेटिव वॉल आर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में पूर्व छात्रा शिवानी ने छात्राओं को गुजरात की सुप्रसिद्ध लोक कला लिपन आर्ट का तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके साथ ही आरती ने मंडाला तथा चित्रकला विभाग की प्रवक्ता हिना ने रिलीफ पेंटिंग विद क्ले एंड मिरर वर्क का डेमोंसट्रेशन दिया। कार्यशाला में बीए तथा एमए चित्रकला विषय की लगभग 70 छात्राओं ने प्रतिभागिता करते हुए आकर्षक कलाकृतियां सृजित की। कार्यशाला का आयोजन चित्रकला विभाग की अध्यक्षा डॉ. अलका आर्य के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनुपमा गर्ग, डॉ अर्चना चौहान, डॉ. कामना जैन, आयशा, अदिति, अंजलि कश्यप, चित्राक्षी, प्राची,...