मथुरा, दिसम्बर 9 -- हर घर गंगाजल की योजना अमृत 1.0 पार्ट-टू के अंतर्गत डेंपियर नगर स्थित राजकीय पुस्तकालय के समीप बनाया गया 1300 किलो लीटर के ओवर हैडटैंक में हुए लीकेज ने इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए है। जल निगम द्वारा बनाए गए इस टैंक के लीकेज को छुपाने के लिए जलकल विभाग के संज्ञान में लाए बिना ही मरम्मत कर दी गई, लेकिन फिर भी लीकेज नहीं रुका है। नगर आयुक्त जग प्रवेश के निर्देश के बाद महाप्रबंधक (जल) ने अनियमितता की जांच कराने के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। बातते चलें कि डेंपियर नगर में अमृत 1.02 योजना के अंतर्गत जल निगम ने 1300 किलो लीटर के ओवरहैड टैंक का निर्माण मेरठ की फर्म कांति प्रसाद मित्तल से कराया था। उक्त पानी की टंकी से गंगाजल की सप्लाई वार्ड 35, वार्ड 49, वार्ड 18, वार्ड 26 एवं वार्ड 05 में ह...