एटा, नवम्बर 7 -- एटा। दो दिन से बीमार चल रहे अधेड की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने डेंगू से मौत होने की बात कहीं थी। परिवार वालों की मांग पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत हार्ड अटैक से होना बताया गया है। थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव टिकाथर निवासी मदन लाल (57) पुत्र राधाकृष्ण कई दिन से बीमार चल रहे थे। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें बुखार आथा। डाक्टर ने डेंगू बताया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत हाडअटैक से होना बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...