जहानाबाद, मई 16 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर अरवल प्रखंड के खभैनी पंचायत के निसरपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डेंगू बीमारी, इसके लक्षण और बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी। साथ ही अगर किसी को भी बुखार या अन्य समस्या हो तो नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में जाने को कहा गया इस बीमारी का थीम है जल्दी कार्रवाई करें, डेंगू रोकें: स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जीवन जीना सीखें। लोगों को डेंगू की शुरुआती लक्षण पहचानने और तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया। गंदगी और स्थिर पानी को हटाकर मच्छरों की उत्पत्ति रोकना, समुदाय आधारित भागीदारी को बढ़ावा देना एवं स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने आदि पर जोर दिया गया। लोगों को बताया गया कि डेंगू हो या फाइलेरिया एवं मलेरिया बीमारी इसका अंत केवल सरकारों से नहीं...