सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- सीतामढ़ी। जिले में हो रही बरसात को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सर्तक है। डेंगू के संभावित खतरों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग जलजमाव वाले इलाकों में फॉगिंग कराएगा। जिलेभर की आशा कार्यकर्ताओं को जलजमाव वाले जगहों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। डेंगू से बचाव के मद्देनजर जिले में तैयारियां तेज हैं। सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडल अस्पताल में पांच बेड, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर दो बेड का वार्ड बनाया गया है। सदर अस्पताल में डेंगू जांच की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि डेंगू के वाहक मच्छर एडिस इजिप्टिस दिन में ही काटते हैं। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में डेंगू किट उपलब्ध ज...