गाजीपुर, मई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें डेंगू से बचाव सहित साफ सफाई रखने के लिए जानकारी दी गयी। इसके साथ ही नाइट ब्लड सर्वे अभियान के लिए एलटी एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया। सीएमओ सुनील पाण्डेय ने कहा कि डेंगू, एडीज़ मादा मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपते हैं। इसलिए आवश्यक है कि घरों में मौजूद कूलर, गमले के नीचे जमा पानी, टायर, छत और खाली पत्रों में जमा हुए पानी को हर हफ्ते खाली करें। जिससे मच्छर का लार्वा नहीं पनप सके। समय पर जांच और उपचार कराने से डेंगू पूरी तरह ठीक हो सकता है। लापरवाही करने से यह गंभीर रूप भी ले सकता है। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए अधिक से अधिक...