मुंगेर, अप्रैल 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । डेंगू संभावित एक मरीज मिलने के बाद जिले में डेंगू को लेकर आतंक का माहौल व्याप हो गया है। सोमवार को डेंगू संभावित अररिया पॉलिटेकनिक कॉलेज के छात्र 18 वर्षीय शुभम कुमार को सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया। जो लखीसराय जिलान्तर्गत मेदनीचौकी का निवासी है। पॉलिटेकनिक कालेज में लगातार 10 दिन से बुखार नहीं छूटने पर रविवार को परिजन उसे मुंगेर बुलाकर प्राइवेट में डाक्टर के यहां इलाज कराया। जहां डेंगू एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद परिजन छात्र को सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराए। अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण कुमार ने बताया कि डेंगू संभावित युवक का प्राइवेट में एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल की ओर से डेंगू की पुष्टि के लिए युवक का एनएस वन और एलाइजा जांच कराया जाएगा। दोन...