मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में शुक्रवार को धरहरा प्रखंड अंतर्गत दशरथपुर निवासी डेंगू संभावित एक महिला मरीज एडमिट हुई। तेज बुखार से पीड़ित युवती का एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डेंगू वार्ड में भर्ती करते हुए डेंगू कर्म्फमेशन हेतु एलाइजा जांच के लिये सैम्पल कलेक्ट किया गया है। सदर अस्पताल में अब तक डेंगू संभावित तीन मरीज का एलाइजा जांच के लिये सैम्पल लिया गया है। गुरूवार को हवेली खड़गपुर के दरियारपुर निवासी महिला तथा हेरू दियारा निवासी एक युवक का एनएस वन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एलाइजा जांच हेतु सैंपल लिया गया था। वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा.रमन कुमार ने बताया कि दो दिन में डेंगू के तीन संभावित मरीजों का एलाइजा जांच हेतु सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिये भेजा गया है। शनिवार तक रिर्पोट आने के बाद ही डेंग...