रामपुर, सितम्बर 8 -- मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों वायरल बुखार से सर्वाधिक पीड़ित लोग सामने आ रहे हैं। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की भरमार है। वहीं गांव-देहात में भी बुखार का प्रकोप बढ़ा हुआ है। बारिश के बाद गांव-देहात में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है। इस वजह से गांवों में मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों की वजह से डेंगू व मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि बुखार पीड़ितों की जांच कराई जा रही है। डेंगू व मलेरिया से पीड़ित लोगों का उपचार कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...