पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में डेंगू रोगी की संख्या बढ़ने को लेकर विभाग सतर्क है। जिले में पांच और डेंगू के रोगी की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे रोगी की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है। राहत की बात हैं कि सभी डेंगू के रोगी में ज्यादा गंभीर परेशानी नहीं हैं। डेंगू पॉजिटिव होने के बाद भी ज्यादातर रोगी में सामान्य स्थिति है। इन रोगियों में अभी तक सिर्फ एक रोगी ग्रामीण क्षेत्र के भर्ती हुए थे जो दो दिन भर्ती होने के बाद पुन: जांच में निगेटिव होकर घर चले गए। मलेरिया विभाग के भीडीसीओ रविनन्दन सिंह बताते हैं जिले में डेंगू रोगी की संख्या दस हो गयी है। दस रोगी में तीन ग्रामीण क्षेत्र में केनगर के बताए जाते हैं जबकि सात रोगी शहरी क्षेत्र के पूर्णिया पूर्व के इलाके से आते हैं। शहरी क्षेत्र में फागिंग के लिए संबंधित व...