अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़। डेंगू व मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जनजागरूकता अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे किया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनीता मिश्रा ने बताया कि विभाग की टीम लगातार गांव और शहरी मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के उपाय बता रही है। टीम द्वारा घर-घर जाकर जलभराव की स्थिति को चेक किया जा रहा है। लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने, कूलर व टंकी सप्ताह में एक बार साफ करने, गमलों में पानी न भरने देने जैसी सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही, बुखार आने की स्थिति में बिना देरी के जांच व इलाज कराने की सलाह दी जा रही है। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के अलावा विद्यालयों में भी छात्रों को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...