अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डेंगू और मलेरिया जैसे वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन निगरानी प्रणाली लागू कर दी है। किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में डेंगू या मलेरिया का मरीज मिलने पर उसकी जानकारी तत्काल यूडीएसपी (यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल) पर दर्ज करनी होगी। पोर्टल पर दर्ज होते ही मरीज की सूचना संबंधित ब्लॉक और जिला स्तर पर पहुंच जाएगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जुटी टीमें पोर्टल पर सूचनाएं दर्ज कर रही हैं। सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर विभागीय टीमें प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई करेंगी। इसमें फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और घर-घर सर्वे जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से इस पूरे अभियान की निगरानी की जाएगी, जबकि लखनऊ मुख्यालय से भी री...