नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा। मलेरिया विभाग ने मंगलवार को डेंगू के 11 नए मरीजों की पुष्टि की। नए मरीजों में से पांच का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मलेरिया विभाग के अनुसार कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 604 हो गई है। नवंबर के पहले चार दिनों में फिर से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पहले चार दिनों में ही 45 मरीज मिले। 15 नवंबर तक मरीजों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है। नए मरीजों के घर और आसपास मंगलवार को एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव शुरू कराया गया। अगस्त तक मरीजों की संख्या 79 थी। सितंबर में मरीजों की संख्या बढ़कर 370 के करीब पहुंच गई। अक्तूबर में 200 से अधिक मरीज मिले। ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू का प्रभाव कम होना शुरू होगा। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग क...