नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- गर्मियों में तापमान बढ़ते ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है। यही वो मौसम होता है जब डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया जैसी मच्छरों से होने वाली बीमारियां सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। बता दें, गर्म और उमस भरे मौसम में पानी का जमाव और गंदगी मच्छरों के पैदा होने के लिए उपयुक्त वातावरण बनाते हैं, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसे रोगों के मामले बढ़ जाते हैं। अगर आपके परिवार या आसपास में भी कोई डेंगू, मलेरिया से पीड़ित है तो उसे जल्दी ठीक होने के लिए दवा के साथ पपीते के पत्ते का जूस पीने की सलाह दी जा सकती है। जी हां, पपीते के पत्ते डेंगू के इलाज में काफी सहायक माने जाते हैं। ये पत्ते ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मदद करते हैं, जो डेंगू बुखार में तेजी से घटने लगते हैं। बता दें, पपीते के पत्ते ना सिर्फ डेंगू, मलेरिया बल्कि कई अन्य...