शाहजहांपुर, मई 15 -- डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए केवल दवाएं नहीं, जनजागरुकता सबसे बड़ा हथियार है। इसी कड़ी में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर जिलेभर में 'रहें चौकन्ने थीम के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें 15 ब्लॉकों में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय समझा रही हैं। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, बर्तन या टायर आदि खुले में न छोड़ें, और कूलर या टंकियों को नियमित अंतराल पर साफ करें। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, आशा और एएनएम कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हैं। सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट्स मुफ्त मिलेंगी मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में जल्द ही एफेरेसिस यूनिट की स्थापना होगी। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया ह...