महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एडीज मच्छर के डंक से डेंगू मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालत यह हो गई है कि अगस्त में छह डेंगू पीड़ित मिले चुके हैं। ऐसे में डेंगू पीड़ितों की संख्या 31 हो गई है। जो पिछले चार साल से अधिक हैं। इसके पहले वर्षों में अगस्त तक 20 से 25 डेंगू पीड़ित मिले हैं। डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ता देख शासन अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य प्रशासन को जनजागरूकता के साथ ही बुखार से गंभीर मरीजों की डेंगू जांच कराने का आदेश दिया है। अगस्त में मच्छरों की संख्या होती होने से मच्छर जनित बीमारी होने की आशंका अधिक होती है। इसमें विशेषकर एडीज मच्छर सक्रिय हो जाते हैं। इससे बहुत जल्द लोग डेंगू के चपेट में आ रहे हैं। 17 दिन में छह लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं, जो पिछले चार साल से अधिक हो गया है। बीते चार साल मे...