सीवान, मई 17 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मच्छर जनित रोगों में डेंगू अति गंभीर रोगों की श्रेणी में आता है। इसलिए डेंगू के प्रति सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। देखें, साफ करें, ढके, डेंगू हराने के उपाय करे की थीम को लेकर इस वर्ष लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इस अभियान में शामिल किया गया है। उक्त बातें जिला प्रभारी सिविल सर्जन सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार सदर अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के दौरान कहीं। कहा कि आम लोगों के बीच सटीक जानकारी नहीं होने के कारण उनके लिए डेंगू शब्द ही खौफ का मुद्दा बन जाता है। यदि इस संबंध में आम लोगों को पूरी जानकारी दी जाए तो लोगों के मन से डेंगू का भय जड़ से मिटाया जा सकता ...