अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या। समान्यता सितम्बर माह में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जाती है। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है। डेंगू के मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गये है। जिला सविलांस अधिकारी डा. वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी सीएचसी पर पांच-पांच बेड, जिला अस्पताल में 16, श्रीराम चिकित्सालय में 10 मेडिकल कालेज में 24 व महिला चिकित्सालय में 20 बेड आरक्षित किए गये है। इसके साथ में कुमारगंज में दस व देवगांव में पांच बेड आरक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...