सीतापुर, अक्टूबर 14 -- सीतापुर, संवाददाता। रात में ठंड और दिन में गर्मी के चलते इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम के मिजाज में आए इस बदलाव से मच्छरजनित बीमारियों ने एक बार फिर अपना शिकंजा कस लिया है। इसी के चलते वायरल बुखार के साथ ही मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। इसके अलावा जिले में मलेरिया के 1,795 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सीतापुर नगर के शास्त्री नगर निवासी पवन दीक्षित (44) पुत्र राम नरायण दीक्षित, आदर्श नगर निवासी स्वामी दयाल (62) एवं अहाता कप्तान निवासी चंद्र प्रकाश शुक्ला (45) को कई दिनों से बुखार के चलते उनकी जांच अलग-अलग...