अल्मोड़ा, मई 17 -- मेडिकल कॉलेज के समुदाय चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मसरूफ एच खान के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यक्रम हुए। यूएचटीसी पातालदेवी की टीम ने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में छात्राओं को डेंगू के कारण, प्रकार, लक्षण आदि की जानकारी दी। यहां प्रभारी यूएचटीसी डॉ. मनीष भट्ट, डॉ. पुष्पित, डॉ. नितिका, डॉ. अभिजीत, एमएसडब्ल्यू अरुण बडोनी, मुकेश जोशी, योगेश जोशी, वीरेंद्र आर्य आदि रहे। वहीं, आरएचटीसी हवालबाग की टीम ने पीएचसी में एनसीसी कैडेट्स के साथ डेंगू विषयक जागरूकता कार्यक्रम किया। यहां डॉ. वन्या सिंह, एमएसडब्ल्यू मोहम्मद इकबाल, प्रभारी, डॉ. प्रीति आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...