आगरा, अक्टूबर 4 -- जिले में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड और वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को जिला अस्पताल की लैब से मिली रिपोर्ट में दो लोगों में डेंगू और तीन में टाइफाइड की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल प्रतिदिन मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। चिकित्सकों जांच रिपोर्ट के बाद ही मरीजों को दवाएं लिख रहे हैं और ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल पर सुबह के काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। पर्चा बनवाने में मरीजों को काफी दिक्कत होती शनिवार को जिला अस्पताल की लैब से आई जांच रिपोर्ट में डेंगू की 40 जांच में दो पॉजिटिव मिले हैं। 110 टाइफाइड की जांच में तीन लोग पीड़ित मिले हैं। वहीं वायरल 110 लोग वायरल ग्रसित हुए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के मरीजों ने चिकित्सकों की दिखाया। ओपीडी में चिकित्सकों ने दवाएं लिखकर ऐहति...