मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में डेंगू के दो नये मरीज मिले हैं। दोनों मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। दो नये मरीजों के मिलने से डेंगू मरीजों की संख्या 76 हो गई है। दोनों मरीज तेज बुखार होने पर एसकेएमसीएच पहुंचे थे। एक मरीज 28 अक्टूबर और दूसरा 29 अक्टूबर को पहुंचा था। एलाइजा जांच में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक मरीज की उम्र 17 वर्ष और दूसरे की 50 वर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...