नोएडा, नवम्बर 14 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिले में डेंगू के दो नए मरीजों की पुष्टि की। इसी के साथ डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर 651 हो गई है। अस्पतालों में डेंगू पीड़ित चार रोगियों का इलाज चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने कहा कि डेंगू का एक रोगी सलारपुर और दूसरा मरीज सेक्टर-125 स्थित एमिटी हॉस्टल में मिली। प्रभावित स्थानों में दवा का छिड़काव शुरू करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में डेंगू पीड़ित अभी तक दो रोगियों की मृत्यु हुई है। इसमें एक सेक्टर 61 निवासी रोगी जबकि दूसरी मरीज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर के पंचशील हाईनिश सोसायटी निवासी थी। उन्होंने कहा कि लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोग भी अपने स्तर पर डेंगू से बचाव के तरीके अपनाएं। यदि किसी मरीज में डे...