बदायूं, सितम्बर 18 -- बदायूं। जनपद में संक्रामक रोगों का कहर चल रहा है। धीरे-धीरे करके संक्रामक रोग पांव पसारते जा रहे हैं। जिसके चलते रोजाना लगातार डेंगू-मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में संक्रामक रोगों पर काबू पाने के लिए 21 टीमें गठित हैं। जिनके द्वारा रोजाना कैंप लगाये जा रहे हैं और उपचार देने के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को जिला मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 927 लोगों की जांच की गई तो 52 पीवी मलेरिया के केस पॉजीटिव आये हैं तो वहीं दो पीएफ मलेरिया के केस पॉजीटिव आये हैं। वहीं दो केस डेंगू के पॉजीटिव आये हैं। जिसमें जगत ग्राम पंचायत से एक और शहर के मोहल्ला नई सराय से एक व्यक्ति एलाइजा से डेंगू पॉजीटिव आया है। दोनों का उपचार शुरू कर दि...