फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद। जिले में 10 दिनों में डेंगू के 18 नए मामलों की पुष्टि की है। इनकी संख्या बढ़कर 90 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी की हालत स्थिर और यह घर पर ही उपचाराधीन हैं। इन सभी मरीजों के घर के आसपास एंटी लार्वा एक्टिविटी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो लोगों को नोटिस भी जारी किया गया। अब तक 2500 से अधिक लोगों को लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया जा चुका है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि डेंगू को लेकर बहुत अधिक चिंता की बात नहीं है।यह उन मरीजों की रिपोर्ट आई है, जिनके सैंपल लिए गए थे। सभी की स्थिति में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...