मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। जिले में मंगलवार को डेंगू के तीन नये मरीज मिले हैं। तीनों शहरी क्षेत्र के हैं। एसकेएमसीएच में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसकी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। तीन नये मरीज मिलने से जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 99 हो गई है। प्रभारी एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि सभी मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। डेंगू के गंभीर लक्षण मिलने पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। अस्पताल में जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...