फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में एक हफ्ते बाद डेंगू के नए मामले आए हैं। जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वहीं मलेरिया के 13 मामले बने हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी रोगियों के घर के आसपास एंटी लार्वा एक्टिविटी अभियान चलाकर लार्वा समाप्त किया। इस दौरान लार्वा मिलने पर आठ लोगों को नोटिस भी जारी किया गया। यह मामले राहुल कॉलोनी, गांधी कॉलोनी और सेक्टर-21 से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग अबतक 2200 लोगों को नोटिस जारी कर चुका है। वहीं डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए ब्लड स्लाइड बना चुका है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में डेंगू एवं मलेरिया दोनों ही नियंत्रण में हैं। 15 से 20 दिनों के बाद डेंगू के भी मामले नहीं आएंगे। इसके अलावा भी मौसम साफ है और तेज धूप मे...