मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर। जिले में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बोचहां प्रखंड के एक मरीज सहित कुल चार नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज शहरी क्षेत्र के बताए गए हैं। यह पुष्टि एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में हुई जांच के बाद हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 90 हो गई है। संक्रमित मरीजों में अधिकतर को हल्का बुखार, शरीर में दर्द, थकान और प्लेटलेट्स गिरने की शिकायत है। उन्होंने बताया कि एसकेएमसीएच से लेकर पीएचसी तक डेंगू जांच की व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...