अररिया, अक्टूबर 21 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर बड़े पैमाने पर महानगरों से अपने घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर क्षेत्र में डेंगू के बढ़ने की आशंका ज्यादा हो गई है। इधर डेंगू के आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकस व सतर्क है। इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि पर्व के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम को लेकर पूरी तरह से तैयार है। जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को सचेत कर दिया गया है। साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू की जांच नि:शुक्ल की जा रही है। कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए विभाग ने कई योजना तैयार की है,जिसमें फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव, जागरूकता अभियान और घर घर सर...