गुड़गांव, जुलाई 8 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मंगलवार को दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 91 घरों को नोटिस दिए। गुरुग्राम में इस वर्ष अभी तक दो हजार से अधिक घरों को नोटिस दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग टीम ने मंगलवार को अभियान चलाकर 13 हजार 744 घरों में जांच करने के साथ साथ लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के संबंध में जागरूक किया। सिविल सर्जन डॉक्टर अल्का सिंह ने कहा कि जिले में जनवरी से लेकर अभी तक नौ लाख 95 हजार 856 घरों में जांच तथा लोगों को जागरूक किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जागरुकता ही बीमारी को बड़ा रूप से लेने बचा सकी है। शहर में डेंगू -मलेलिया मच्छरों से बचाव सजग रहकर किया जा सकता है। डॉ. अल्का सिंह ने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। संक्रमित मरीजों के स्वास...