दरभंगा, नवम्बर 5 -- दरभंगा। चुनाव ड्यूटी के लिए आए इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के एक जवान डेंगू की चपेट में आ गए हैं। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग स्थित डेंगू वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। उनकी पहचान पश्चिम बंगाल के नादिया जिला निवासी शफीकुर रहमान (31) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वे चुनाव ड्यूटी के लिए 15 दिनों पहले आए थे। फोर्स को थलवारा स्थित हाई स्कूल में ठहराया गया था। श्री रहमान को 30 अक्टूबर को बुखार और बदन दर्द की शिकायत हुई। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच लाया गया। उनकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं दूसरी ओर मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के खरगामा निवासी बिपिन कुमार (28) का भी इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले वे गुजरात से लौटे थे। लौटने के बाद उन्हें बुखार हो गया। स्थानीय स्तर पर इलाज में ज...