बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। अब डेंगू का एक और नया मरीज मिला है। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 70 पर पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ फॉगिंग करा रही हैं। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं चिकनगुनिया के मरीज भी हमला बोल रहा है। अब बुगरासी के अफाकनगर निवासीन 20 वर्षीय मंतशा को कई दिन तक बुखार रखा। पैरासिटामोल से बुखार न उतरने पर मेरठ मेडिकल ले जाया गया। मेरठ मेडिकल कालेज में खून जांच के बाद डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बुगरासी जाकर मरीज के घर और आसपास के घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर...