बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। अब सोमवार को डेंगू का मरीज मिला है। निजी पैथोलॉजी लैब द्वारा यूडीएसपी पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट की गई थी। मरीज की सूचना मिलने के बाद मलेरिया विभाग की टीम नें गांव में पहुंचकर एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई है। अब डेंगू मरीजों की संख्या 45 पर पहुंच गई है। दानुपर क्षेत्र के गांव रसूलपुर उर्फ नारायनपुर निवासी 54 वर्षीय शमशुल पुत्र जकी अजहर पिछले कई दिनों से बुखार था। 23 अक्तूबर को एनएस-1 किट से जांच की गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एलाइजा जांच की गई। निजी पैथोलॉजी लैब पर जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। पैथोलॉजी लैब संचालक की ओर से रिपोर्ट यूडीएसपी पर अपडेट की गई। जिसके बाद टीम गांव में पहुंची। जहां एंटी ला...