भदोही, नवम्बर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में डेंगू का केस अब 11 हो गया है। नगर पंचायत घोसिया में डेंगू का आठवां केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग हलकान हो गया है। भदोही, सुरियावां, ज्ञानपुर, औराई एवं डीघ समेत विभिन्न स्थानों पर कुल 11 केस मिल चुके हैं। डेंगू का केस मिलने का मामला संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा का छिड़काव कराने के साथ ही आसपास के लोगों की जांच कराया जा रहा है। वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित स्थलों पर मच्छररोधी दवा का छिड़काव करने के साथ ही फागिंग कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के आधार पर ही जिले में कुल 40 स्थानों को हाट स्पाट एरिया घोषित किया गया है। नगरीय इलाकों में फागिंग कराने के साथ ही नाला सफाई संग झाड़ियों का काटने का काम चल रहा है। डेंगू का पहला केस भदोही, दूसरा सुरियावां, तीसरा धनतुलसी तो छ...