हापुड़, नवम्बर 1 -- हापुड़। जनपद में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। अब जिले में डेंगू के पांच नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई है। डेंगू मलेरिया से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जगह जगह लार्वा नष्ट करने में जुटा है। मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। रोज जनपद में डेंगू के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। जगह जगह डेंगू, मलेरिया से रोकथाम के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जहां मच्छरों का लार्वा मिल रहा है उसे तुरंत दवाईयों का छिड़काव करके नष्ट किया जा रहा है। अब जिले में पांच नए डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें शक्तिनगर हापुड़, असौड़ा, चंद्रलोक कॉलोनी, झड़ीना में मरीज मिले हैं। पांच नए संक्रमित मरीज मिलने के बा...