सीतापुर, सितम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में मलेरिया और डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार बीते दो दिनों में जिले में डेंगू का एक और मलेरिया के 22 नए मरीज मिले हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 2500 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, जिनमें गंभीर हालत वालों को भर्ती किया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि मच्छरों के कारण ही वायरल बुखार, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार परसेंडी ब्लॉक के इमलिया गांव के मो. रफीक (30) डेंगू से संक्रमित हैं। इसके अलावा जिले में शुक्रवार को छह और गुरुवार को 16 लोग मलेरिया संक्रमित मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में मौजूदा समय ...