सीतापुर, सितम्बर 3 -- सीतापुर, संवाददाता। तीन-चार दिनों के अंतराल से होने वाली बारिश के चलते डेंगू और मलेरिया के मरीजों की तादात तेजी से बढ़नी लगी है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी की ओपीडी में आने वाले रोगियों में 50 प्रतिशत से अधिक मरीज बुखार के मिल रहे हैं। इनमे से 50 प्रतिशत मरीज मलेरिया से संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में टायफाइड और डेंगू के भी मरीज मिल रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में मौजूदा समय में मलेरिया के 1,400 से अधिक एक्टिव केस हैं, इसके अलावा करीब 20 डेंगू के मरीज हैं। जबकि गैर सरकारी सूत्रों का कहना है कि वास्तविक आंकड़े इससे कई गुना अधिक हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार बीती एक सितंबर को आई जांच रिपोर्ट में जिले में डेंगू का एक और मलेरिया के 28 नए मरीज पाए गए हैं। जिला अस्पत...